Taapsee Pannu ने किया खुलासा, फिल्म से हीरो की पत्नी की वजह से किया Replace | वनइंडिया हिंदी

2020-11-18 67

Taapsee Pannu has made a place in the hearts of people due to her strong acting, but for this Taapsee Pannu has struggled a lot. The biggest thing is that Tapsee had to face a lot due to her look. Taapsee revealed these things in one of her recent interviews. Actress Taapsee told that once she was not given the film just because the wife of the film's actor did not want her to work in the film.

तापसी पन्नू ने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, लेकिन इसके लिए तापसी पन्नू ने काफी संघर्ष किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि अपने लुक की वजह से तापसी को बहुत कुछ झेलना पड़ा । इन बातों का खुलासा तापसी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में किया। एक्ट्रेस तापसी ने बताया कि एक बार तो उन्हें सिर्फ इसलिए फिल्म नहीं मिली थी, क्योंकि फिल्म के एक्टर की पत्नी यह नहीं चाहती थीं कि वो इस फिल्म में काम करें।

#TaapseePannu #EntertainmentNews #OneIndiaHindi

Videos similaires